
Ishant Sharma on Virat Kohli: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को बदल दिया... ईशांत शर्मा ने किया खुलासा
AajTak
हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कोहली को कई बार मंदिरों में जाते देखा गया है. वो अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे. अब इसको लेकर भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज ईशांत शर्मा ने खुलासा किया है...
Ishant Sharma on Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और उसके ठीक बाद खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के बाद कोहली को एक महीने का ब्रेक मिला है. इस आराम के बाद कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. कोहली को दोनों सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है.
कोहली और अनुष्का पहुंचे थे महाकाल मंदिर
मगर इसी बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कोहली को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कोहली अब मंदिर क्यों ज्यादा जाने लगे हैं? हाल ही में कोहली को कई बार मंदिरों में जाते देखा गया है. वो अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे.
साथ ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने वृंदावन भी पहुंचकर मंदिर में दर्शन किए थे. दोनों अचानक हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के आश्रम भी पहुंचे और वहां उन्होंने प्रवचन सुनने के साथ महाराज जी से आशीर्वाद भी लिया था. कोहली और अनुष्का नीम करौली बाबा के आश्रम भी पहुंचे थे.
अनुष्का के आने के बाद कोहली बदल गए

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












