
Ishant Sharma: टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे ईशांत शर्मा, मिली यह खास जिम्मेदारी
AajTak
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सबकी निगाहें तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर होंगी. 34 साल के ईशांत इस टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से भाग ले रहे हैं. चूंकि ईशांत शर्मा काफी अरसे से टीम इंडिया से बाहर हैं, ऐसे में वह वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे. ईशांत आखिरी बार पिछले साल कानपुर में हुए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे.
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मंगलवार (11 अक्टूबर) से शुरू हो रही है. अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी इस टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. ईशांत शर्मा काफी अरसे से टीम इंडिया से बाहर हैं, ऐसे में वह वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ईशांत अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत कर रहे और वह दिल्ली के तेज गेंदबाजों को सलाह देने की अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाने के लिए भी तैयार हैं. दिल्ली की टीम सैयद मुश्ताक अली राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में मंगलवार को जयपुर में मणिपुर के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी.
नीतीश राणा को बनाया गया कप्तान
नये सत्र के लिए दिल्ली की तैयारी अच्छी नहीं कही जा सकती क्योंकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने महज 10 दिन पहले अभय को शर्मा को नया कोच बनाया है. साथ ही आईपीएल के स्टार खिलाड़ी नीतीश राणा को प्रदीप सांगवान की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है. मुख्य कोच अभय शर्मा इन मौजूदा चुनौतियों से वाकिफ हैं.
उन्होंने कहा, 'हमारे पास तैयारी का समय कम था लेकिन हम माहौल को बेहतर करने में सफल रहे। मैंने सभी खिलाड़ियों से बात की है और सभी शुरुआती मैच से प्रभाव डालने के लिए तैयार है. हमने टीम को एकजुट करने के लिए कल एक सत्र का आयोजन किया था. इसमें सीनियर खिलाड़ियों सहित सभी ने भाग लिया था. हमने ऐसा माहौल बनाया है ताकि अनुभवी प्लेयर्स को कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सके.'
ईशांत अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ ले रहे: अभय
पिछले सत्र की गलतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह मेरा पहला सत्र है और मैं अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहता. हम उससे सीख सकते हैं. अगर हम अपनी-अपनी भूमिकाओं को बेहतर तरीके से निभा कर खेल की गति को नियंत्रित कर सकें तो हम बेहतर स्थिति में होंगे. ईशांत की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि टीम में वह सबसे अनुभवी गेंदबाज है और उन्हें सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










