
Ishan Kishan IPL 2024: बीसीसीआई के फैसले से डरे ईशान किशन? अब IPL से पहले खेलेंगे डीवाई पाटिल टूर्नामेंट
AajTak
ईशान किशन इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. जबकि ईशान घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे और वो चोटिल भी नहीं हैं. इसके बाद से BCCI ने एक कड़ा फैसला लिया. अब खबर आ रही है कि ईशान डीवाई पाटिल टूर्नामेंट के साथ वापसी करते नजर आएंगे.
Ishan Kishan IPL 2024: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. ईशान इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. इसके बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) समेत टीम मैनेजमेंट को ईशान और उनके अगले प्लान दोनों के बारे में कुछ भी पता नहीं था.
हाल ही में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान घरेलू क्रिकेट खेलकर वापसी करना चाहते हैं. मगर पता चला है कि ईशान इस समय झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे हैं. फिर जानकारी मिली थी कि ईशान वडोदरा में हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं.
बीसीसीआई हुआ सख्त, ईशान खेलेंगे घरेलू टूर्नामेंट
इसी बीच BCCI ने बगैर नाम लिए अपने खिलाड़ियों को वॉर्निंग जारी की थी. भारतीय बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जो प्लेयर भारतीय टीम से बाहर हैं और चोटिल भी नहीं है, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है. यदि ऐसा नहीं होता है तो उनके खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई हो सकती है.
इसी आदेश के बाद खबर आई है कि ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से ठीक पहले होने वाले डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. भास्कर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ईशान किशन ने क्रिकेट के कारण काफी समय फैमिली को टाइम नहीं दिया था.
इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेकर फैमिली को टाइम दिया. इसी दौरान वो प्रैक्टिस भी नहीं कर सके. इसी कारण ईशान ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया. मगर अब वो वापसी के लिए तैयार हैं. इसी कड़ी में ईशान डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











