
IPL Team-Wise Schedule: मुंबई-चेन्नई और बेंगलुरु के बड़े मुकाबले... देखें आईपीएल की हर टीम का अलग शेड्यूल
AajTak
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे.
IPL Team-Wise Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का फुल शेड्यूल एक महीने पहले 16 फरवरी को ही जारी हो गया था. इस बार 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. यह सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे. इस बार आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. यानी इस दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा.
जबकि फाइनल मैच 25 मई को होगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. यह सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे. दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे. जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे.
IPL 2025 का ओपनिंग मैच इस बार शनिवार (22 मार्च) को होगा. यानि ठीक अगले दिन रविवार को पहला डबल हेडर देखने को मिलेगा. इस दौरान दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. जबकि शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से होना है. आइए जानते हैं इस बार के सभी बड़े मुकाबले और हर एक टीम का अलग शेड्यूल...
कोलकाता का आईपीएल 2025 शेड्यूल
कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 22 मार्च राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स- 26 मार्च मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स- 31 मार्च कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद- 3 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स- 6 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स- 11 अप्रैल पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स- 15 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs गुजरात टाइटंस- 21 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स- 26 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स- 29 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स- 4 मई कोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नई सुपर किंग्स- 7 मई सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स- 10 मई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स- 17 मई
चेन्नई का पूरा शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










