
IPL Retention 2023: बड़े-बड़े प्लेयर्स की हो गई छुट्टी, पढ़ें सभी टीमों की पूरी लिस्ट
AajTak
आईपीएल के अगले सीजन के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने जहां कप्तान केन विलियमसन को ही रिलीज कर दिया. वहीं पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और सीएसके ने ड्वेन ब्रावो की छुट्टी कर दी. आइए जानते हैं टीमों ने किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज किया है.
आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट आ चुकी है. सबसे बड़ी खबर सनराइजर्स हैदराबाद के कैम्प से सामने आई जिसने अपने कप्तान केन विलियमसन को ही रिलीज कर दिया. वहीं पंजाब किंग्स ने भी पिछले सीजन के कप्तान मयंक अग्रवाल को बाहर करने में कोई हिचक नहीं दिखाई. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीमों ने भी काफी खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी है. आइए जानते हैं रिटेंशन प्रकिया के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड और बकाया पर्स के बारे में-
क्लिक करें- CSK ने ड्वेन ब्रावो का साथ छोड़ा, विलियमसन-होल्डर-मनीष पांडे की भी छुट्टी
1.मुंबई इंडियंस (MI)- मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड समेत 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वहीं मुंबई ने जेसन बेहरेनडॉर्फ को ट्रेडिंग के जरिए टीम में लिया है.रिलीज किए गए खिलाड़ी (13): कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बासिल थम्पी, डेनियल सैम्स, फैबियन एलेन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धी, रिले मेरेडिथ, संजय यादव, टाइमल मिल्स.ट्रेड प्लेयर्स: जेसन बेहरेनडॉर्फ.मौजूदा टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान , कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.पर्स में बचे: 20.55 करोड़.
2. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- ऑरेन्ज ऑर्मी ने बड़ा कदम उठाते हुए कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन को रिलीज कर दिया है.रिलीज किए गए खिलाड़ी (12): केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद.मौजूदा टीम: अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक.पर्स में बचे: 42.25 करोड़.
3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): टीम ने बड़े नामों में ड्वेन ब्रावो और इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को रिलीज किया है. वही पिछले सीजन के बाद रॉबिन उथप्पा ने संन्यास ले लिया था.रिलीज किए गए खिलाड़ी (8): ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीशन.मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबति रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, दीपक सोलंकी दीक्षाना.पर्स शेष: 20.45 करोड़.
4. पंजाब किंग्स (PBKS): कुछ दिन पहले इस फ्रेंचाइजी ने शिखर धवन को पहले कप्तान बनाया था. अब उसने पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया है.रिलीज किए गए खिलाड़ी (9): मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोरा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, ऋतिक चटर्जीवर्तमान टीम: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़.पर्स में बचे: 32.2 करोड़.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










