
IPL Mega Auction: खिलाड़ी रिटेन करने के लिए करना होगा कितना खर्चा? सामने आई कीमत
AajTak
IPL Mega Auction:आईपीएल मेगा ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीसीसीआई ने सभी टीमों को रिटेंशन पॉलिसी की जानकारी दे दी है, साथ ही इसके लिए कितना खर्चा होगा ये भी बताया गया है.
IPL Mega Auction: टी-20 वर्ल्डकप से इतर IPL के मेगा ऑक्शन की भी तैयारियां चल रही हैं. दिसंबर के आखिर में या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में मेगा ऑक्शन हो सकता है, ऐसे में प्लेयर रिटेंशन को लेकर बीसीसीआई ने अब सभी टीमों को जानकारी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, 8 टीमों को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा, जबकि दो नई टीमों को ऑक्शन से अलग 3 खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा. जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया जाना है, उनमें 3 देशी खिलाड़ी हो सकते हैं जबकि दो विदेशी खिलाड़ी को रखा जा सकता है. ये तब होगा जब 2 देशी-2 विदेशी खिलाड़ी रिटेन करने हों.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












