
IPL Auction 2023: 'मेरे उधार पैसे वापस दोगे', 16 करोड़ में बिके निकोलस पूरन, तो क्रिस गेल ने लिए मजे
AajTak
IPL 2023 के लिए हुई नीलामी में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन 16 करोड़ रुपये में बिके. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. पूरन को इतनी राशि मिलने के बाद क्रिस गेल ने उन पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया. गेल ने पूरन से अपने उधारी के पैसे मांग लिए. इसका वीडियो भी वायरल हुआ...
IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की सीजन के लिए नीलामी शुक्रवार (23 दिसंबर) को हो गई है. इसमें वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सभी को चौंकाया है. किसी को उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन पर नीलामी में करोड़ों रुपये की बोली लगी है. यह बात जानने के बाद उनकी ही साथी खिलाड़ी क्रिस गेल ने शानदार अंदाज में उनके मजे लिए.
आईपीएल नीलामी के ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा पर कमेंट्री पैनल में क्रिस गेल भी मौजूद रहे थे. इसी दौरान जब उनके सामने पूरन के बिकने की बात सामने आई, तो उन्होंने भी मजेदार जवाब दिया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूरन से अपने उधार दिए हुए पैसे मांग लिए. इसके बाद पैनल में मौजूद सभी लोग हंसने लगे.
क्रिस गेल का यह मजाकिया वीडियो वायरल
दरअसल, नीलामी में पूरन पर यह बड़ा दाव लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने लगाया. नीलामी में पूरन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. उन्हें लखनऊ टीम ने 16 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया. आईपीएल की इस टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है.
नीलामी के दौरान कमेंट्री पैनल में क्रिस गेल को बताया गया कि पूरन 16 करोड़ में बिके हैं. तो यह सुनने के बाद गेल ने अपना मोबाइल उठाया और बात करने की एक्टिंग करते हुए कहा, 'निक्की पी, (निकोलस पूरन) मैंने जो पैसे तुमको उधार दिए थे, क्या अब वो मुझे वापस लौटा सकते हो.' गेल का यह वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
Watch! ▶️ Reason number 175* why we have @henrygayle as one of our #TATAIPLAuction experts 😅 CC @nicholas_47 https://t.co/cNVWdwyohQ pic.twitter.com/vrM2KX0Lnk

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











