
IPL auction 2023: मिस्टर IPL सुरेश रैना को पूरा भरोसा... ऑक्शन में सभी को चौंका सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
AajTak
IPL 2023 के लिए शुक्रवार को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होना, जिसमें 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इससे पहले ही मिस्टर IPL के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक भविष्यवाणी की है. उन्होंने तीन खिलाड़ियों के नाम शेयर किए हैं, जो इस बार नीलामी में सभी को चौंका सकते हैं.
IPL auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए कल (23 दिसंबर) कोच्चि में मिनी ऑक्शन होनी है. इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनमें से कौन सा खिलाड़ी चौंका सकता है और किस पर टीमें सबसे ज्यादा पैसा लुटाएंगी? इस तरह के सवालों के बस कयास ही लगाए जा रहे हैं.
कई दिग्गजों और फैन्स ने अपने-अपने अनुमान शेयर किए हैं. इसी कड़ी में मिस्टर IPL के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने तीन खिलाड़ियों के नाम शेयर किए हैं, जो इस बार नीलामी में सभी को चौंका सकते हैं.
रैना ने इन तीन खिलाड़ियों को बताया खास
सुरेश रैना के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मुज्तबा यूसुफ, सौराष्ट्र टीम के स्टार बल्लेबाज समर्थ व्यास और अफगानिस्तान टीम के युवा स्पिनर अल्लाह मोहम्मद सभी को चौंका सकते हैं. 15 साल के अल्लाह मोहम्मद इस बार नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं.
मुज्तबा ने घरेलू क्रिकेट में एक बार रैना को भी आउट किया है. जबकि समर्थ ने इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 22 छक्के जमाए थे. साथ ही समर्थ ने विजय हजारे ट्रॉफी में डबल सेंचुरी भी लगाई है.
अल्लाह मोहम्मद शानदार ऑफ स्पिनर

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











