
IPL 2024 Playoff Qualification Scenarios: KKR की प्लेऑफ में जगह पक्की... बाकी 3 स्पॉट के लिए 7 टीमें रेस में, जानें पूरा समीकरण
AajTak
आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की जंग काफी दिलचस्प हो चली है. केवल मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. जबकि कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. बाकी की सात टीमों के बीच तीन स्थानों के लिए रोचक मुकाबला है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. मौजूदा सीजन में शनिवार (11 मई) तक 60 मैच हो चुके हैं. देख जाए तो अब लीग स्टेज में सिर्फ 10 ही मुकाबले बचे हैं, मगर प्लेऑफ की रेस में अब भी 7 टीमें बनी हुई हैं. केवल श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. जबकि मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जिसके 16 अंक हैं. फिर 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है. इसके बाद वाली तीन टीमों के 12-12 अंक हैं, वहीं दो टीमों के 10-10 पॉइंट्स हैं. आइए प्लेऑफ समीकरण पर एक नजर डालते हैं...
1. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): दो बार की चैम्पियन केकेआर ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. केकेआर ने 12 में से 9 मैच जीते हैं और वह 18 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है. अगर केकेआर बाकी के दो में से एक मैच जीत जाती है तो वह निश्चित रूप से टॉप-2 में रहेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के बाकी बचे मैच: 13 मई: बनाम गुजरात टाइटन्स, शाम 7:30 बजे 19 मई: बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे
2. राजस्थान रॉयल्स (RR): 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स अभी 11 मैचों में 16 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. हालांकि उसकी पोजीशन पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. रॉयल्स से नीचे चार टीमें ऐसी हैं, जिनके पास 12-12 अंक है. राजस्थान रॉयल्स को अंक तालिका में टॉप-2 में रहने के लिए अपने आखिरी तीन मैचों में से दो में जीत हासिल करनी होगी,
राजस्थान रॉयल्स के बाकी मुकाबले: 12 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दोपहर 3:30 बजे 15 मई: बनाम पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे 19 मई: बनाम कोलकाता नाइट राइर्स, शाम 7:30 बजे

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











