
IPL 2024, MI vs CSK: आज भिड़ेंगी 10 IPL ट्रॉफी जीतने वाली ये दो टीमें, जानें किसका पलड़ा भारी, रोहित-धोनी पर होंगी खास नजरें
AajTak
आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं.
MI vs CSK Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज (13 अप्रैल) डबल हेडर खेला जाएगा. दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में दोपहर 3.30 बजे से होगा. वहीं दूसरा मुकाबला मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं. दोनों ही टीमों ने अब तक पांच-पांच खिताब जीते हैं. मुंबई ने जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में ये 5 आईपीएल खिताब जीते. वहीं सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खिताबी जीत हासिल कीं. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए इस सीजन में भाग ले रहे हैं. मुंबई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया, जबकि चेन्नई की कमान धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दी. इसके बावजूद दोनों टीमों की मैदानी प्रतिद्वंद्विता जस की तस रहने की उम्मीद है.
The Yellove Streets will never forget the clash of all times - the IPL CLASSICO! 🥳 Remember the roars? 🦁#MIvCSK #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/UZRsoLM4hr
ऐसा हो दोनों टीमों के बीच h2h रिकॉर्ड
देखा जाए तो आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 36 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने इस दौरान 20 मैच जीते हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को 16 मुकाबलों में विजय हासिल हुई. हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार में जीत दर्ज की है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












