
IPL 2024, LSG vs MI Live Score: केएल राहुल ने जीता टॉस... मुंबई इंडियंस की पहले बैटिंग, मयंक की वापसी
AajTak
IPL Live Score, LSG vs MI: आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मैच से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
IPL Live Score, LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 48वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है. मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में अब तक 9 में से तीन मैच जीते हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9 मैच खेलकर पांच में जीत हासिल की है.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन और मुंबई इंडियंस ने एक मैच में जीत हासिल की. जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से जीत हासिल की थी.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.











