
IPL 2024 KKR Team: शाहरुख खान की IPL टीम में खुश नहीं हैं विदेशी खिलाड़ी? डेविड वीसे का चौंकाने वाला दावा
AajTak
IPL 2024 में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हराया था. मगर अब दूसरे मैच से ठीक पहले KKR के लिए पूर्व ऑलराउंडर डेविड वीसे ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि कई विदेशी खिलाड़ी मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की उग्र कार्यशैली से खुश नहीं थे.
IPL 2024 KKR Team Coach Chandrakant Pandit: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने धांसू अंदाज में शुरुआत की है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर टीम ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 रनों से हराया.
अब कोलकाता टीम को अपना दूसरा मुकाबला विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेलना है. यह मैच 29 मार्च को बेंगलुरु में ही खेला जाएगा. मगर उससे पहले केकेआर टीम के कोच चंद्रकांत पंडित सुर्खियों में आ गए हैं.
केकेआर के कोच से खुश नहीं थे विदेशी खिलाड़ी
KKR के लिए पिछले IPL सीजन में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के पूर्व ऑलराउंडर डेविड वीसे ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि कई विदेशी खिलाड़ी मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की उग्र कार्यशैली से खुश नहीं थे.
आईपीएल 2023 में तीन मैच खेलने वाले 38 साल के डेविड वीसे ने कहा कि विदेशी खिलाड़ी इससे कतई खुश नहीं थे कि उन्हें यह बताया जाए कि कैसे रहना है या क्या पहनना है. बता दें कि डेविड वीसे ने यह बात पॉडकास्ट 'हिटमैन फोर हायर : अ ईयर इन द लाइफ ऑफ अ फ्रेंचाइजी क्रिकेटर ' में कही है.
उन्होंने कहा, 'उन्हें (पंडित को ) भारत में काफी उग्र कोच के रूप में जाना जाता है. वह काफी सख्त, अनुशासनप्रिय किस्म के कोच हैं. फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कई बार दुनिया भर से आए विदेशी खिलाड़ियों को यह बताने की जरूरत नहीं होती कि उन्हें कैसे बर्ताव करना है या क्या पहनना है. वह काफी कठिन था.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












