
IPL 2022 Mega Auction, Joe Root: बदला अंग्रेजों का रुख? IPL में एंट्री को लेकर जो रूट का बड़ा बयान
AajTak
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने एशेज़ सीरीज़ के बीच बड़ा संकेत दिया है और कहा है कि वह आईपीएल में आने पर विचार कर रहे हैं. जो रूट का ये बयान तब आया है, जब इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ी अपने प्लेयर्स के आईपीएल में खेलने पर सवाल खड़े कर चुके हैं.
IPL 2022 Mega Auction, Joe Root: क्रिकेट वर्ल्ड में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की एक अहम जगह बन गई है, ऐसे में इसे नज़रअंदाज़ करना किसी के लिए भी आसान नहीं है. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने एशेज़ सीरीज़ के बीच बड़ा संकेत दिया है और कहा है कि वह आईपीएल में आने पर विचार कर रहे हैं. जो रूट का ये बयान तब आया है, जब इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ी अपने प्लेयर्स के आईपीएल में खेलने पर सवाल खड़े कर चुके हैं. एशेज़ में इंग्लैंड टीम का जो हाल हुआ है, उसकी वजह से पूर्व क्रिकेटर्स लगातार खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











