
IPL 2022 Mega Auction: मैक्सवेल से धवन तक, IPL ऑक्शन से रंग में लौटे क्रिकेटर्स, होगी पैसों की बरसात?
AajTak
मेगा ऑक्शन से पहले दुनिया के अलग-अलग देशों में जारी फ्रेंचाइजी लीग में कई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. ग्लेन मैक्सवेल से लेकर जेसन रॉय तक रनों की बरसात कर रहे हैं.
IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (2022) का मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है. टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और ऑक्शन में जो खिलाड़ी जाएंगे उसकी लिस्ट भी बाहर आने वाली है. मेगा ऑक्शन से पहले दुनिया के अलग-अलग देशों में जारी फ्रेंचाइजी लीग में कई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. ग्लेन मैक्सवेल से लेकर जेसन रॉय तक रनों की बरसात कर रहे हैं. ऐसे में जो प्लेयर आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं उनके लिए ये रनों की बरसात पैसों की बारिश भी करवा सकती है. ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त बिग बैश लीग खेली जा रही है, वहीं वेस्टइंडीज़ में अंडर-19 वर्ल्डकप भी खेला जा रहा है. ऐसे में सभी टीमों की नज़र अलग-अलग टूर्नामेंट पर टिकी हुई है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले कौन-कौन रन बरसा रहा है?ग्लेन मैक्सवेल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा रिटेन किए गए ग्लेन मैक्सवेल ने बीबीएल में अपना दम दिखाया. होबार्ट के खिलाफ मैक्सवेल ने 64 बॉल में 154 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 22 चौके लगाए और 4 छक्के भी जड़े. मैक्सवेल टीम के कप्तान हैं, ऐसे में इस बार आरसीबी में भी उनके कप्तान बनाए जाने की चर्चा है. बेंगलुरु ने मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. जेसन रॉय: इंग्लिश बल्लेबाज जेसन ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में 36 बॉल में ही शतक जड़ दिया. उन्होंने कुल 47 बॉल पर 115 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों का इस बार आईपीएल में हिस्सा लेना कन्फर्म नहीं है, लेकिन अगर जेसन रॉय आते हैं तो टीमों की उनपर नज़र जरूर रहेगी.शिखर धवन: टीम इंडिया की वनडे टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेली. पहले मैच में 79 रन बनाने वाले शिखर धवन को इस बार किसी टीम ने रिटेन नहीं किया है. फॉर्म में चल रहे शिखर धवन कप्तानी का भी ऑप्शन हो सकते हैं और टीम के लिए बढ़िया ओपनर साबित हो सकते हैं ऐसे में ऑक्शन में उनका भाव बढ़ सकता है. इन बड़े खिलाड़ियों के अलावा इस वक्त अंडर-19 वर्ल्डकप चल रहा है, जहां टीम इंडिया के अलावा दुनिया की अलग-अलग टीमों के युवा स्टार खेल रहे हैं. ऐसे में टीमें उन्हें भी अपने साथ जोड़ना चाहेंगी, क्योंकि इससे भविष्य की कोर टीम भी तैयार होगी.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











