IPL 2021: कोहली से सीख लेने के लिए बेताब है ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली के साथ खेलने और उनसे सीख लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली के साथ खेलने और उनसे सीख लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने भारतीय कप्तान के सभी प्रारूपों में दबदबे को देखते हुए कहा कि वह ‘खेल के शिखर’ पर हैं. कोहली की अगुEई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मैक्सवेल को पिछले महीने की नीलामी में 14.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा. आईपीएल 2020 में लचर प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को ‘रिलीज’ कर दिया था.बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. फिलहाल सीरीज में बांग्लादेश टीम 1-0 से आगे है. जबकि दूसरे मैच में भी उसने शिकंजा कस लिया है. आज बांग्लादेश के पास पाकिस्तान को उसी के घर में क्लीन स्वीप करने का ऐतिहासिक मौका है. सीरीज में बाबर आजम, कप्तान शान मसूद जैसे तमाम प्लेयर अपनी छाप नहीं छोड़ सके.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 और दूसरी पारी में 251 रन बनाए. जबकि श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 196 और दूसरी पारी में 292 रन ही बना सकी और 190 रनों से मैच गंवा दिया. अब तक शुरुआती दोनों टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने के साथ ही जो रूट ने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है, जहां दोनों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बांग्लादेश ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जबकि दूसरे मैच में भी पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी है. इस आखिरी मुकाबले में बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने अपने बल्ले से गदर मचा दिया.