
IPL 2021: कोहली से सीख लेने के लिए बेताब है ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली के साथ खेलने और उनसे सीख लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली के साथ खेलने और उनसे सीख लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने भारतीय कप्तान के सभी प्रारूपों में दबदबे को देखते हुए कहा कि वह ‘खेल के शिखर’ पर हैं. कोहली की अगुEई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मैक्सवेल को पिछले महीने की नीलामी में 14.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा. आईपीएल 2020 में लचर प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को ‘रिलीज’ कर दिया था.
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब बेहद शानदार अंदाज में जीता. उसने श्रीलंका को 50 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 10 विकेट से फाइनल और खिताब अपने नाम कर लिया. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के बाद अपने ही घर में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है.

Asian Games 2023 Cricket Gold Medal: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम पुरुष और महिला वर्ग दोनों में ही हिस्सा ले रही है. खास बात ये है कि दोनों ही टीमें स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार हैं. आखिर कैसे दोनों टीमें गोल्ड मेडल पर कब्जा कर सकती हैं, कैसे पाकिस्तान को एक बार फिर रौंद सकती है. समीकरण क्या है? आइए आपको समझाते हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में होगा. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप से पहले टीम की यह आखिरी सीरीज है. ऐसे में इस सीरीज में कई एक्सपेरिमेंट किए जाएंगे...