
IPL नीलामी में 'अनसोल्ड' रहा था ये खिलाड़ी, अब RCB ने अपनी टीम में रखा
AajTak
आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपने स्क्वॉड में एक बदलाव करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन को आरसीबी ने साइन किया है.
आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपने स्क्वॉड में एक बदलाव करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन को आरसीबी ने साइन किया है. 21 साल के एलेन को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप के स्थान पर शामिल किया गया है. फिलिप निजी कारणों से इस आईपीएल में भाग नहीं ले सकेंगे. फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. Finn Allen replaces Josh Philippe for #IPL2021. We regret to inform that Josh Philippe has made himself unavailable for IPL 2021 due to personal reasons. As a result, we have picked an exciting top order batsman in Finn Allen.#PlayBold #Classof2021 pic.twitter.com/DaasJ58ngk आरसीबी ने ट्विटर पर लिखा, 'जोश फिलिप ने निजी कारणों से आईपीएल 2021 के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है. इस कारण हमने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज फिन एलेन को टीम में शामिल किया है.' आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल को होगा. उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस का सामना आरसीबी से होगा.
ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











