
IPL के बाद आंद्रे रसेल ने खुद को गिफ्ट की मर्सिडीज कार, वीडियो शेयर कर लिखी इमोशनल पोस्ट
AajTak
आंद्रे रसेल को कोलकाता फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ रुपए के साथ रिटेन किया था. रसेल ने मौजूदा आईपीएल सीजन में 14 मैच खेले, जिसकी 12 पारियों में 335 रन बनाए...
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने खुद को एक नई ब्रांड न्यू कार गिफ्ट की है. रसेल ने इस नई कार के साथ वाला एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रसेल ने इस वीडियो के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की और फैन्स को नई कार के बारे में बताया.
रसेल हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के लिए खेले थे. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी.
कड़ी मेहनत से सपने सच हो जाते हैं: रसेल
दरअसल, आईपीएल के बाद आराम कर रहे रसेल ने मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीटीआर स्पोर्ट्स कार खरीदी है. रसेल ने यह कार खुद को ही गिफ्ट में देने के लिए खरीदी है. कार के साथ वाला वीडियो शेयर करते हुए रसेल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- मैं हमेशा बड़े सपने देखता हूं! मगर कड़ी मेहनत और त्याग-समर्पण से यह सपने भी हकीकत में बदल जाते हैं. भगवान अच्छे हैं.
'लगता है आईपीएल का पेयमेंट मिल गया'
रसेल की इस पोस्ट पर क्रिस गेल, सूर्यकुमार यादव, तबरेज शम्सी, डेरेन सैमी रिप्लाई करते हुए बधाइयां दी हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लगता है कि IPL का पेयमेंट क्लियर हुआ है सभी प्लेयर्स का.' वहीं, एक अन्य यूजर ने सलाह देते हुए लिखा- ड्रिंक करके कार मत चलाइएगा.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











