
iPhone के लिए बेटे ने खाना-पीना छोड़ा, तो फूल बेचने वाली मां ने ऐसे दिलाया फोन! वीडियो वायरल
AajTak
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक बेटे की जिद के आगे मां को हार माननी पड़ी. वीडियो में दिखाया गया है कि एक मां अपने बेटे की जिद के आगे हार गई. उसे आईफोन दिलाने के लिए शॉप पर लाई है.
कहते हैं, इंसान भगवान से मांगना बाद में सीखता है, लेकिन सबसे पहले अपनी मां से मांगता है. मां एक औलाद के लिए कितनी बड़ी ताकत होती है, इसका अहसास उम्र के साथ भी कम नहीं होता. उम्र बढ़ने के बाद भी लोगों को लगता है कि सिर्फ मां ही है जो उसकी हर ख्वाहिशें पूरी कर सकती है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक बेटे की जिद के आगे मां को हार माननी पड़ी. वीडियो में दिखाया गया है कि एक मां अपने बेटे की जिद को पूरा करते हुए उसे आईफोन दिलाने के लिए शॉप पर लाई है.
क्यों वायरल हो रहा है ये वीडियो
वीडियो में एक लड़का दिख रहा है, जो अपनी मां के साथ आईफोन स्टोर पर आया है. लड़के ने हाथ में 500, 100 और 200 के नोटों की गड्डियां पकड़ रखी हैं. लड़के की मां कहती है, 'मैं मंदिर के बाहर फूल बेचती हूं. मेरा बेटा तीन दिन से आईफोन की जिद पर अड़ा हुआ है.और उसने तीन दिन से कुछ नहीं खाया. आखिरकार, मां ने उसे आईफोन के पैसे दे दिए.
वीडियो के आखिर में वह अपने बेटे से कह रही है कि वह कमा कर उतने पैसे वापस करे. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग इमोशनल हो रहे हैं, तो कुछ लड़के को ही कोस रहे हैं कि वह एक आईफोन के लिए अपनी मां को परेशान क्यों कर रहा है. ये वीडियो को X के हैंडल @Incognito_qfs पर शेयर किया गया है, जिसको लाखों लोग देख चुके हैं.
देखें वीडियो

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.












