
Indian Premier League: IPL में होंगे 94 मैच! बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी लीग, ये है BCCI का प्लान
AajTak
आईपीएल आागमी सालों में दुनिया की सबसे बड़ी खेल लीग बनने जा रही है. अगर सबकुछ सही रहा तो साल 2027 में आईपीएल में 74 की बजाय 94 मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने 2023-2027 सीजन के लिए के लिए रिकॉर्ड दामों में आईपीएल मीडिया राइट्स बेचे थे, जिसके चलते वह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी खेल लीग बन गई.
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अगले पांच सालों में दुनिया की सबसे बड़ी खेल लीग बन जाएगी. आईपीएल के नए चैयरमैन अरुण धूमल ने यह बड़ा दावा किया है. धूमल ने कहा कि नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ना समय की मांग है और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता है जिससे कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग ना बन सके.
फिलहाल IPL दुनिया की दूसरी महंगी लीग
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 2023-2027 सीजन के लिए के लिए रिकॉर्ड 48,390 करोड़ रुपये में मीडिया राइट्स बेचे थे, जिसके चलते वह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी खेल लीग बन गई थी. फिलहाल एनएफएल दुनिया की सबसे महंगी खेल लीग है. आईपीएल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए टीवी राइट्स डिज्नी हॉटस्टार ने और डिजिटल राइट्स रिलायंस (वायकॉम) ने खरीदे.
धूमल ने कहा, 'आईपीएल अभी जो है उससे कहीं बड़ा होगा और यह विश्व की नंबर एक खेल लीग बन जाएगी. हमारी इसमें निश्चित तौर पर नई चीजें जोड़ने की योजना है, जिससे कि यह प्रशंसकों के अधिक अनुकूल बन सके. जो लोग इसे टीवी के जरिए और स्टेडियम में आकर देखते हैं हम उन्हें बेहतर अनुभव देना चाहते हैं. अगर हम आईपीएल का कार्यक्रम काफी पहले तैयार कर देते हैं तो विश्व भर के प्रशंसक उसके अनुसार अपना यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं.'
...तो खेले जाएंगे 94 मैच!
अरुण धूमल ने कहा कि आईपीएल में अभी 10 टीमें ही खेलती दिखेंगी. उन्होंने कहा, 'टीमों की संख्या 10 ही रहेगी क्योंकि अगर उनकी संख्या बढ़ाई जाती है तो फिर एक साथ टूर्नामेंट का आयोजन करना मुश्किल हो जाएगा. हमने पहले दो सत्र में 74 मैच और फिर 84 मैच का आयोजन करने पर विचार कर रहे हैं और अगर चीजें अनुकूल रहीं तो पांचवें साल (2027) में 94 मैच आयोजित किए जा सकते हैं. हम खुद की तुलना फुटबॉल या विश्व की अन्य खेल लीग से नहीं कर सकते क्योंकि क्रिकेट की जरूरतें पूरी तरह से भिन्न हैं.'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










