
Indian premier League: ऑक्शन से पहले सामने आई IPL की तारीख! इस दिन शुरू हो सकता है टूर्नामेंट
AajTak
आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी कोच्चि में हो रही है. ग्रैंड हयात होटल में होने वाली इस नीलामी में 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है. अब ऑक्शन से पहले आईपीएल 2023 के शुरू होने की तारीख भी सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल अप्रैल के महीने में शुरू हो सकता है.
आईपीएल की मिनी नीलामी आज कोच्चि में होने जा रही है. ग्रैंड हयात होटल में होने वाली इस नीलामी में 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इन 404 खिलाड़ियों में 273 भारतीय प्लेयर्स हैं, जबकि 131 खिलाड़ी विदेशी हैं. नीलामी में सिर्फ 87 स्लॉट्स उपलब्ध हैं यानी इससे ज्यादा खिलाड़ी नहीं खरीदे जाएंगे. 87 खिलाड़ियों में अधिकतम 30 खिलाड़ी ही विदेशी हो सकते हैं. अब ऑक्शन से पहले आईपीएल 2023 के शुरू होने की तारीख भी सामने आ रही है.
...तो अप्रैल में शुरू होगा आईपीएल
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2023 की शुरुआत 1 अप्रैल से हो रही है. बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को इस बारे में अवगत करा दिया है. आईपीएल आमतौर पर मार्च के महीने में शुरू होता था, लेकिन अबकी बार यह अप्रैल महीने से शुरू होगा. आईपीएल के देर से शुरू होने की वजह महिला आईपीएल (WIPL) हैं. डब्ल्यूआईपीएल का पहला सीजन 3 मार्च से 26 तारीख तक खेला जाएगा.
बीसीसीआई महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) को मुंबई में पूरी तरह से आयोजित करने की योजना बना रही है. हालांकि औपचारिक निर्णय होना बाकी है. टीमों की नीलामी प्रक्रिया के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में टेंडर भी जारी कर दिया था.
क्लिक करें- सजने जा रहा आईपीएल का ऑक्शन बाजार, नोट कर लें इन सवालों के जवाब
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'आगामी महिला आईपीएल लीग के जरिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी को जरिए 1000 करोड़ से अधिक की कमाई हो सकती है. बोर्ड के अधिकारी ने यह भी पुष्टि की है कि सैलरी पर्स प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए 40 करोड़ की सीमा में हो सकता है. इसका मतलब है कि WIPL महिला क्रिकेटरों को करोड़पति बना देगा.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










