
India vs West Indies 1st Test: टीम इंडिया ने तीन दिन में वेस्टइंडीज को किया चित, अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
AajTak
टीमं इंडिया ने डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हरा दिया. मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर धराशायी हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में आर. अश्विन ने 71 रन देकर सात विकेट चटकाए. अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए.
भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हरा दिया है. टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन (14 जुलाई) मेजबान टीम की दूसरी पारी 130 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.
दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर आर. अश्विन कहर बनकर टूटे. अश्विन के बिछाए जाल में एक-एक करके कैरेबियन बल्लेबाज फंसते चले गए. एलिक अथानाज 28 रनों के साथ सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले प्लेयर रहे. अश्विन ने 21.3 ओवरों की गेंदबाजी में कुल 71 रन खर्च करके सात विकेट चटकाए. वहीं रवींद्र जडेजा को दो और मोहम्मद सिराज को एक सफलता हासिल हुई.
WHAT. A. WIN! 🙌 🙌 A cracking performance from #TeamIndia to win the first #WIvIND Test in Dominica 👏 👏 Scorecard ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd pic.twitter.com/lqXi8UyKf1
अश्विन ने की रिकॉर्ड्स की बारिश
अश्विन ने 34वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन का विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट इनिंग्स में यह सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में भी अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए थे. यानी अश्विन ने मुकाबले में 131 रन देकर 12 विकेट चटकाए. विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट मैच में अश्विन का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा. इसके साथ ही विदेशी धरती पर किसी भारतीय का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस भी रहा.
अश्विन ने आठवीं बार किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. भारतीय गेंदबाजों में अश्विन से पहले सिरफ अनिल कुंबले ही ऐसा कर पाए थे. अश्विन के पास अब अनिल कुंबले से भी आगे निकलने का मौका है. अश्विन ने छठी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











