
India vs West Indies 1st Test: टीम इंडिया ने तीन दिन में वेस्टइंडीज को किया चित, अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
AajTak
टीमं इंडिया ने डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हरा दिया. मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर धराशायी हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में आर. अश्विन ने 71 रन देकर सात विकेट चटकाए. अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए.
भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हरा दिया है. टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन (14 जुलाई) मेजबान टीम की दूसरी पारी 130 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.
दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर आर. अश्विन कहर बनकर टूटे. अश्विन के बिछाए जाल में एक-एक करके कैरेबियन बल्लेबाज फंसते चले गए. एलिक अथानाज 28 रनों के साथ सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले प्लेयर रहे. अश्विन ने 21.3 ओवरों की गेंदबाजी में कुल 71 रन खर्च करके सात विकेट चटकाए. वहीं रवींद्र जडेजा को दो और मोहम्मद सिराज को एक सफलता हासिल हुई.
WHAT. A. WIN! 🙌 🙌 A cracking performance from #TeamIndia to win the first #WIvIND Test in Dominica 👏 👏 Scorecard ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd pic.twitter.com/lqXi8UyKf1
अश्विन ने की रिकॉर्ड्स की बारिश
अश्विन ने 34वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन का विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट इनिंग्स में यह सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में भी अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए थे. यानी अश्विन ने मुकाबले में 131 रन देकर 12 विकेट चटकाए. विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट मैच में अश्विन का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा. इसके साथ ही विदेशी धरती पर किसी भारतीय का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस भी रहा.
अश्विन ने आठवीं बार किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. भारतीय गेंदबाजों में अश्विन से पहले सिरफ अनिल कुंबले ही ऐसा कर पाए थे. अश्विन के पास अब अनिल कुंबले से भी आगे निकलने का मौका है. अश्विन ने छठी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.







