
India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बड़ा खेल! 6 महीने से अमेरिका में हो रही खास तैयारी
AajTak
India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का यह हाई वोल्टेज मुकाबला 9 जून को होना है. इसको लेकर पिछले 6 महीनों से पिच को लेकर खास तैयारी हो रही है. यह ड्रॉप इन पिच है, जो फ्लोरिडा में तैयार हो रही है.
India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार जून में होगा. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. इनमें से कुछ मैचों की मेजबानी न्यूयॉर्क में भी होनी है. इस स्टेडियम में 8 टी20 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन होना है. जिसमें भारत-पाकिस्तान का थ्रिलर मुकाबला भी शामिल है.
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले न्यूयॉर्क में बड़ा खेल हो रहा है. जिसकी तैयारी पिछले 6 महीनों से फ्लोरिडा में चल रही है. दरअसल, न्यूयॉर्क में वर्ल्ड कप मुकाबलों की मेजबानी करने के लिए 34,000 सीटों वाला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ( Nassau County International Cricket Stadium ) की घोषणा की गई है, जो आइजनहावर पार्क (Eisenhower Park) में है.
क्या होती हैं ड्रॉप इन पिच
इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले ड्रॉप इन पिचों पर खेले जाएंगे, जो करीब 2000 किलोमीटर दूर फ्लोरिडा में तैयार हो रही हैं. ज्यादातर पिचें तैयार हो चुकी हैं, जिन्हें न्यूयॉर्क लाया जा रहा है. इन पिचों की तैयारी पिछले दिसंबर से जारी हैं. ड्रॉप इन पिच वो होती हैं, जिन्हें मैदान या वेन्यू से दूर कहीं बनाया जाता है. बाद में ट्रक, क्रेन या किसी अन्य साधन के द्वारा स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है.
फ्लोरिडा में दिसंबर से 10 ड्रॉप इन पिचें बनाई जा रही थीं. ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई जा रही हैं, जिसकी अगुवाई एडिलेड ओवन के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग कर रहे हैं. बताया गया है कि इन पिचों को 20 सेमी-ट्रक के द्वारा न्यूयॉर्क लाया जाएगा.
4 पिचें नासाउ स्टेडियम में लगाई जाएंगी

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











