
India vs England Test Series: क्या कोहली-राहुल की होगी वापसी? अगले 3 टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबले में भारतीय टीम को चौथे दिन ही 28 रनों से हार मिली थी. अब दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. मगर इसी बीच बीसीसीआई को सीरीज के आखिरी 3 अहम मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी करना है...
India vs England Test Series: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को चौथे दिन ही 28 रनों से हार मिली थी. अब दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
मगर यह सीरीज भारतीय टीम के लिए आसान नहीं दिख रही है. इसका कारण है कि टीम को लगातार एक से बड़े एक झटके मिल रहे हैं. सबसे पहले विराट कोहली ने दिया, जिन्होंने निजी कारणों से सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से नाम वापस ले लिया था.
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें
जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं. इसके बाद चोट के कारण स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को इन चारों के बगैर ही उतरना होगा.
साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए भी भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करना है. सूत्रों की मानें तो इन मैचों में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हो सकती है. हालांकि राहुल के तीसरे मैच में खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार है.
शमी और जडेजा पूरी सीरीज से हो सकते हैं बाहर













