
India vs England 3rd Test, Rajkot pitch: स्पिनर्स या पेसर्स, राजकोट में कौन करेगा 'खेला', जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज
AajTak
Rajkot pitch Update: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से शुरू होगा. इस दौरान यहां की पिच कैसी रहेगी, क्या स्पिनर्स हावी रहेंगे या पेसर. इसे लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले राजकोट की पिच पर बड़ा अपडेट आया है. यह पिच कैसी रहेगी इस बारे में बताया जा रहा है कि राजकोट में भी स्पिनर्स की बड़ी भूमिका रहेगी. चूंकि सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में 15 फरवरी से राजकोट में होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए सीरीज में दबदबा कायम करने का अवसर होगा.
भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक फिर से 12 फरवरी को राजकोट पहुंची. इसके विपरीत, इंग्लैंड की टीम विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट समाप्त करने के बाद अबू धाबी के लिए रवाना हो गई थी.
इस सीरीज में हैदराबाद और विशाखापत्तनम में अब तक ऐसी पिचें रहीं हैं, जहां बल्ले और गेंद के बीच बैलेंस कंपटीशन देखने को मिला है. ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि राजकोट की पिच पर पुराना ट्रेंड देखने को मिलेगा.
बीसीसीआई के एक टॉपलेवल के अधिकारी ने आजतक को बताया, 'राजकोट में टेस्ट मैच के लिए यह एक अच्छा विकेट होगा, मैच आगे बढ़ने पर विकेट से स्पिनरों को मदद मिल सकती है. पिच में कुल मिलाकर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए काफी कुछ होगा.
राजकोट की पिच को देखने के बाद कोई भी निराश नहीं होगा. इससे स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है, लेकिन यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट स्किल का खेल है. दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Out from England Series: विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज के 3 टेस्ट से भी हुए बाहर, टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











