
India vs Bangladesh Test Series: बांग्लादेश के ये 6 खिलाड़ी भारत में मचाएंगे गदर! पाकिस्तान को उसके घर में रौंद चुके
AajTak
भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में और दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में 2 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज में धांसू प्रदर्शन करने वाले ये 6 प्लेयर भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं...
India vs Bangladesh Test Series: बांग्लादेश क्रिकेट टीम जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. मगर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को बांग्लादेश के उन 6 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उसी की जमीन पर धांसू प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में 2 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज में स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, तेज गेंदबाज हसन महमूद और पेसर नाहिद राणा ने गेंदबाजी से पाकिस्तान को चारों खाने चित किया था.
मेहदी हसन ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन
इसके अलावा बल्लेबाजी में विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इन दोनों के अलावा बल्लेबाजी में मेहदी हसन ने भी अपना कमाल दिखाया था. अब इन पांचों के लिए भारतीय टीम को अलग रणनीति तैयार करनी होगी.
बात करें गेंदबाजी की तो दोनों टेस्ट मुकाबलों में मेहदी हसन का जलवा रहा, जिन्होंने 4 पारियों में 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को ढेर किया. इस दौरान उन्होंने एक बार 5 और एक बार पारी में 4 विकेट भी झटके. मेहदी हसन ने बल्लेबाजी में भी 155 रन बनाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई. इसके बदौलत मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं नाहिद

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











