
India vs Bangladesh Test: चेतेश्वर पुजारा 4 साल बाद शतक लगाने से चूके, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में पहले दिन छाए ये भारतीय
AajTak
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चटगांव टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 278 रन बना दिए. श्रेयस अय्यर 169 बॉल पर 82 रन बनाकर नाबाद हैं. मैच में बतौर उपकप्तान खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह शतक लगाने से चूक गए...
India vs Bangladesh Test: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच चटगांव में बुधवार (14 दिसंबर) से खेला जा रहा है. मैच में बतौर उपकप्तान खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी किस्मत श्रेयस अय्यर की तरह नहीं रही और वो शतक से चूक गए.
दरअसल, चटगांव टेस्ट में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद राहुल और शुभमन गिल ने ठीकठाक शुरुआत दी, लेकिन तीसरे नंबर पर आए चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 203 गेंदों पर 90 रन जड़ दिए.
चार साल से शतक नहीं लगा सके पुजारा
पुजारा के पास 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना शतक लगाने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. पुजारा को लेफ्ट आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम ने क्लीन बोल्ड किया. बता दें कि पुजारा ने पिछला टेस्ट शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. तब पुजारा ने सिडनी टेस्ट में 193 रन बनाए थे. उसके बाद से पुजारा अब तक शतक नहीं जमा सके हैं.
टेस्ट मैच के पहले दिन पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भी शानदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर 169 बॉल पर 82 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके पास शतक जड़ने का मौका है. मैच में श्रेयस को तीन जीवनदान भी मिले हैं. एक बार वो इबादत हुसैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरने के कारण उन्हें आउट नहीं दिया गया. जबकि दो बार उनके आसान कैच छूट चुके हैं.
Stumps on Day 1⃣ of the first #BANvIND Test!@ShreyasIyer15 remains unbeaten on 8⃣2⃣* as #TeamIndia reach 278/6 at the end of day's play 👌 Scorecard ▶️ https://t.co/CVZ44N7IRe pic.twitter.com/muGIlGUbNE

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











