
India vs Australia Test: WTC में एक फाइनल और वो भी इंग्लैंड में... ऐसा क्यों? फॉर्मेट और वेन्यू पर घिरा ICC
AajTak
WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली. इसी के साथ लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से जीत दर्ज की है. इस मैच के बाद से ICC के ये WTC वाले फॉर्मेट और वेन्यू पर सवाल उठने लगे हैं...
India vs Australia Test: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2019 में नया टूर्नामेंट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) शुरू किया था. यह टूर्नामेंट दो साल तक चलता है, जिसके तहत सभी टेस्ट दर्जा प्राप्त टीमें एक-दूसरे से सीरीज खेलती हैं. इसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर काबिज होने वाली टीमों के बीच एक फाइनल मुकाबला होता है और इसमें जीतने वाली टीम को खिताब मिलता है.
पहला सीजन 2019 से 2021 तक हुआ था, जिसमें भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टॉप-2 पर रही थीं. इन दोनों के बीच साउथैम्पटन में फाइनल हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया था. WTC का दूसरा यानी 2021-2023 सीजन भी पूरा हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया 209 रनों से जीता WTC 2023 फाइनल
इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी, जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रही. इसी के चलते दोनों टीमों को फाइनल खेलने का मौका मिला. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची थी. मगर इस बार भी खिताब जीतने का सपना टूट गया और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से करारी शिकस्त दी.
WTC 2023 फाइनल मुकाबले का हाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम - पहली पारी: 469, दूसरी पारी: 270/8 (घोषित) भारतीय टीम - पहली पारी: 296, दूसरी पारी: 234

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












