
India Vs Australia Indore Pitch: इंदौर पिच पर बवाल, MPCA ने बीसीसीआई पर फोड़ा ठीकरा, अब ICC में भी देंगे चुनौती
AajTak
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बनाई है. तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला गया था, जो तीन में खत्म हो गया था. इसमें भारत को हार मिली थी. इसी पिच को लेकर आईसीसी ने 3 डीमैरिट पॉइंट्स भी दिए थे. अब इसी कार्रवाई को बीसीसीआई चुनौती देने जा रहा है...
India Vs Australia Indore Pitch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम इस वक्त 2-1 से आगे है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. तीसरा मैच इंदौर में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी.
इंदौर टेस्ट मैच का नतीजा तीसरे दिन के पहले सेशन में ही निकल गया था. यानी ढाई दिन भी पूरे नहीं हो सके थे. ऐसे में इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच की जमकर आलोचना हुई थी. साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी पिच को 'खराब' (Poor) रेटिंग देते हुए 3 डीमैरिट पॉइंट्स भी दिए थे.
अब इसी खराब पिच को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) और भारतीय बोर्ड के बीच ठन गई है. MPCA ने खराब पिच का पूरा ठीकरा बीसीसीआई पर ही फोड़ दिया है. दूसरी ओर बीसीसीआई ने भी आईसीसी में उसकी कार्रवाई के खिलाफ अपील करने की बात कही है. ऐसे में यह मामला अब काफी गरमा गया है.
इंदौर पिच को बनाने में पूरा बीसीसीआई का हाथ!
MPCA के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'बीसीसीआई की तरफ से दो पिच क्यूरेटर मैच के 8-10 दिन पहले ही इंदौर आ गए थे. यह पिच उनकी ही खास निगरानी में तैयार हुई थी. MPCA का इस पिच को बनाने में कोई रोल नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इंटरनेशनल मैचों के लिए बाकी स्टेट एसोसिएशंस की तरह MPCA की पिच बनाने में कोई भूमिका नहीं रही है. बीसीसीआई की तरफ से पिच क्यूरेटर आते हैं और उनको भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ भारतीय बोर्ड से भी पिच बनाने के निर्देश मिलते हैं. इससे पहले नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच भी तीन दिन में खत्म हुए हैं. इनके अलावा मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने भी मैच के बाद इंदौर पिच का सपोर्ट ही किया है.'

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











