
India vs Australia 1st ODI: केएल राहुल बने टीम इंडिया के लिए संकटमोचक, आलोचकों को यूं दिया करारा जवाब
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में केएल राहुल ने अपनी दमदार पारी के बदौलत टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. अपनी इस पारी से राहुल ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. 2022 के बाद से ही राहुल का टेस्ट और टी20 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. वनडे में जरूर उन्होंने कुछ दमदार पारियां खेली हैं...
India vs Australia 1st ODI: भारतीय ओपनर केएल राहुल ने अपनी दमदार पारी के बदौलत टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई है. राहुल की दमदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने मुंबई वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दी. इस तरह भारतीय टीम ने 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
केएल राहुल ने अपनी इस पारी से आलोचकों को करारा जवाब दिया है. दरअसल, मुंबई वनडे में जब भारतीय टीम ने 39 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब ओपनिंग आए राहुल जरा भी नहीं डकमगाए. संकटमोचन बनकर राहुल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
मुश्किल वक्त में राहुल ने खेली शानदार पारी
राहुल ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और आखिर तक नाबाद रहते हुए जीत दिलाई. यह उनके करियर की 13वीं फिफ्टी रही. मैच में भारतीय टीम ने 83 रनों पर 5वां विकेट गंवा दिया था. उस मुश्किल परिस्थिति में राहुल ने नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 123 बॉल पर 108 रनों की नाबाद पार्टनरशिप करते हुए मैच जिताया.
वैसे देखा जाए, तो राहुल का वनडे में प्रदर्शन खराब नहीं रहा है. उन्होंने पिछली 10 वनडे पारियों में 3 फिफ्टी लगाई, जिसमें 2 नाबाद अर्धशतक रहे. इन 10 पारियों में राहुल ने 45 के बेहतरीन औसत से 360 रन बनाए हैं. इस दौरान नाबाद 75 रन उनकी बेस्ट पारी रही है.
7⃣5⃣* Runs 9⃣1⃣ Balls 7⃣ Fours 1⃣ Six That was one brilliant knock in the chase from @klrahul 👌 👌 #TeamIndia | #INDvAUS Watch 🎥 🔽https://t.co/ii33uhbPv1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










