
India UK FTA: इंडिया और UK के बीच हुई बड़ी डील, सस्ती होंगी रोल्स रॉयस और डिफेंडर जैसी लग्जरी कारें
AajTak
India UK FTA: भारत और यूनाइटेड किंगडम सरकार ने एक ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है. इसके एग्रीमेंट के तहत दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के लिए इंपोर्ट और एक्सपोर्ट ड्यूटी को कम करने का फैसला किया गया है. इसका लाभ यूनाइेड किंगडम से भारत में आयात होने वाली लग्ज़री कारों की कीमतों पर भी देखने को मिलेगा.
India UK Free Trade Agreement: लग्ज़री कार और प्रीमियम बाइक्स के शौकीनों के लिए अच्छी ख़बर है. बहुत जल्द ही जगुआर लैंडरोवर, रोल्स रॉयस और एस्टन मार्टिन जैसी लग्ज़री कारें सस्ती हो जाएंगी. भारत और यूनाइटेड किंगडम ने एक ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), व्यापारिक समझौता किया है. इस एग्रीमेंट से न केवल दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे बल्कि हमारे देश के ऑटोमोटिव क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलने की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा दोनों देशों के लिए सस्ते आयात के दरवाजे भी खुलेंगे. इस एग्रीमेंट का सबसे बड़ा असर लग्ज़री और प्रीमियम वाहनों के आयात पर देखने को मिलेगा, जिससे इनकी कीमत में भारी कटौती के आसार हैं.
दरअसल, भारत और यूनाइटेड किंगडम ने आधिकारिक तौर पर फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसके बाद लगभग तीन वर्षों से अधिक समय तक चल रहा एक लंबा नेगोशिएशन खत्म हुआ है. इस एग्रीमेंट से 2040 तक दोनों देशों के बीच कुल एनुअल ट्रेड में तकरीबन 25.5 बिलियन पाउंड का इजाफा होने का अनुमान है. इस एग्रीमेंट के यूनाइटेड किंगडम से आयात किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर आयात कर को कम करने का फैसला किया गया है, जिसका सीधा असर वाहनों की मौजूदा उंची कीमत पर भी देखने को मिलेगा.
इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से इंडियन एक्सपोर्ट को भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि ये समझौता दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात होने वाले प्रोडक्ट्स पर लागू होगा. इस एग्रीमेंट के तहत यूनाइटेड किंगडम भारत से एक्सपोर्ट होने वाले तकरीबन 99 प्रतिशत सामानों पर लगने वाला भारी टैरिफ हटा देगा. हालांकि इस समझौते के तहत कपड़ा, मरीन फूड (समुद्री खाद्य), ऑटो कंपोनेंट और चमड़ा उत्पाद जैसे कई प्रोडक्ट शामिल हैं. लेकिन इसका एक बड़ा लाभ देश के ऑटो सेक्टर को भी मिलेगा.
जहां एक तरफ यूनाइटेड किंगडम भारत से एक्सपोर्ट होने वाले गुड्स पर टैरिफ को कम करेगा वहीं भारत भी यूनाइटेड किंगडम से आयात होने वाले सामानों पर लगने वाले ड्यूटी में कटौती करेगा. इस ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के तहत भारत, यूनाइटेड किंगडम से आयात (Import) किए जाने वाले लग्ज़री और हाई-एंड कारों पर लगने वाले मौजूदा टैरिफ को 100% से घटाकर केवल 10% कर देगा.
चूंकि ब्रिटेन में बनी कारों पर आयात शुल्क में भारी कमी आएगी, इसलिए जगुआर लैंडरोवर, एस्टन मार्टिन, बेंटले और रोल्स रॉयस जैसे वाहन निर्माताओं की कारें सस्ती होंगी. ये सभी कार निर्माता कंपनियां ब्रिटेन में वाहनों का निर्माण करती हैं और भारत में अपनी कारों को आयात करती हैं. ऐसे में हाई इंपोर्ट ड्यूटी चलते आम ग्राहकों तक पहुंचते-पहुंचते इन कारों की कीमत काफी उंची हो जाती है. ऐसे में टैरिफ में कटौती से इन कार कंपनियों के पोर्टफोलियो में कीमतों में कटौती का लाभ मिलने की संभावना है.
ब्रिटेन सरकार की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने "मूल नियमों के आधार पर भारत के साथ अब तक का सबसे अच्छा समझौता किया है. यह दर्शाता है कि भारत को निर्यात की जाने वाली कारों को नए टैरिफ नियमों का पालन करने के लिए लोकल कंटेंट की आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि दोनों सरकारों की तरह से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितने मॉडल टैरिफ-मुक्त होंगे, और किन मॉडलों को "हाई-एंड कारों" (High-End Car) की श्रेणी में रखा जाएगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










