
India Tour of West Indies: संजू की वापसी... पुजारा की छुट्टी, विंडीज दौरे पर टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव
AajTak
टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में मुकाबले खेलने हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, वहीं हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी करने का फिर से मौका मिलेगा. वहीं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कुछ दिनों का का ब्रेक मिला है. अब भारतीय टीम जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के टूर पर जाने वाली है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में ज्यादा परिवर्तन की संभावना नहीं है. हां ,कुछ खिलाड़ियों की जरूर या तो टीम से छुट्टी हो सकती है या उन्हें आराम दिया जा सकता है. 36 साल के रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, वहीं हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी करने का फिर से मौका मिलेगा.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया, 'हर टेस्ट महत्वपूर्ण है और इसका परिणाम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंक तालिका में अंतर पैदा करता है. हम टेस्ट मैच में प्रयोग नहीं कर सकते.' युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ-साथ अनुभवी विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का टेस्ट टीम में चुना जाना तय है. वहीं चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. पुजारा की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की संभावना है.
शमी-सिराज को मिलेगा आराम!
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. हालांकि वह वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बन सकते हैं. शमी ने टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भाग लेने से पहले आईपीएल 2023 में कुल 17 मुकाबले खेले थे. शमी के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के वर्कलोड पर भी बीसीसीआई की पैनी नजरें हैं. सिराज दस्ते के साथ यात्रा करेंगे, लेकिन उन्हें कुछ मुकाबलों में रेस्ट दिया जाएगा.
इन खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











