
India Tour of England: इंग्लैंड दौरे पर दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल
AajTak
भारतीय दल में कोरोनावायरस के मामले आने के बाद पिछले साल पांचवां टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया गया था. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को जून में आयरलैंड एवं इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय टीम दो टी20 प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी. पहला प्रैक्टिस मैच 1 जुलाई को इंकोरा काउंटी ग्राउंड में डर्बीशायर और 3 जुलाई को काउंटी ग्राउंड में नॉर्थम्पटनशायर से होगा. दिलचस्प बात यह है कि डर्बीशायर टीम में पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद भी खेलते दिखाई दे सकते हैं.
आयरलैंज के खिलाफ भी दो टी20 मैच
टीम इंडिया 26 एवं 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेलने हैं. फिर भारतीय टीम 1 जुलाई से अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी, जो पिछले साल कोविड-19 के कारण नहीं खेला गया था. इसके बाद 7 जुलाई से इंग्लैंड और भारत के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 एवं एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी.
भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे
भारतीय दल में कोरोनावायरस के मामले आने के बाद पांचवां टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया गया था. बाद में बीसीसीआई और ईसीबी आपसी निर्णय पर पहुंचे थे कि आखिरी टेस्ट बाद में आयोजित किया जाएगा. भारत वर्तमान में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और वह आखिरी टेस्ट में ड्रॉ या जीत हासिल कर इतिहास रचना चाहेगी.
डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ वॉर्म-अप मैच टेस्ट मैच के दौरान आयोजित होगी. ऐसे में और चयनकर्ताओं द्वारा दो अलग-अलग टीम चुनने की संभावना है. चूंकि, टीम इंडिया को जून के अंतिम सप्ताह में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आयरलैंड का सामना करना है और यह देखते हुए कि टेस्ट टीम को पहले इंग्लैंड पहुंचना होगा, ऐसे में टी20 के लिए अलग टीम का चुने जाने की काफी संभावना है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











