
India in World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कौन पडे़गा भारत पर भारी? जानिए टीम इंडिया के हर मैच का एनालिसिस
AajTak
ICC ने भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है. इसके मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को खेलना है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम को कुल 9 मैच खेलना है. जानिए हर मैच का एनालिसिस...
Team India Match schedule in World Cup 2023: इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार (27 जून) को जारी हो गया है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम को 9 अलग-अलग वेन्यू पर राउंड रॉबिन स्टेज के तहत मुकाबले खेलने होंगे, जो काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं. पिछले 10 सालों से अपने पहले ICC खिताब की तलाश कर रही टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में शुरुआती मैचों में ही मुश्किल चुनौती से निपटना होगा.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के लिए जानी जाती है. टीम इसके बाद दिल्ली में अफगानिस्तान से भिड़ेगी, जिसके पास वर्ल्ड क्लास के स्पिन गेंदबाज हैं. इसके बाद 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से टक्कर होगी.
उसके खिलाफ भारतीय टीम के सामने हमेशा अपने बेस्ट परफॉर्मेंस की चुनौती रहती है. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन इस मैच में टीम पर उम्मीदों का बोझ सबसे ज्यादा रहेगा. आइए जानते हैं वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मैच किस-किस टीम से होंगे और उनके खिलाफ क्या चुनौतियां रहेंगी...
🚨🚨 Team India's fixtures for ICC Men's Cricket World Cup 2023 👇👇#CWC23 #TeamIndia pic.twitter.com/LIPUVnJEeu
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, (चेन्नई)
इस बार वनडे वर्ल्ड कप भले ही भारतीय टीम अपने घर में खेल रही हो, लेकिन उसे ज्यादातर टीमों से चुनौती मिलेगी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. सबसे ज्यादा 5 बार की वर्ल्ड कप चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया अपने अलग ही खेल के लिए जानी जाती है. चेन्नई की स्पिन पिच पर ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेना भारत के लिए मुश्किल चुनौती रहेगी.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











