
IND-W vs BAN-W 1st ODI: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, टीम इंडिया को पहले वनडे में दी करारी मात
AajTak
बांग्लादेश ने भारत को वूमेन्स वनडे मैच में 40 रनों से हरा दिया है. वर्षा से प्रभावित मैच में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 113 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश ने पहली बार वूमेन्स वनडे में भारत को पराजित किया है.
बांग्लादेश ने भारतीय टीम को वूमेन्स ओडीआई सीरीज के पहले मुकाबले में डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत 40 रनों से हरा दिया है. रविवार (16 जुलाई) को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में वर्षा से प्रभावित मैच में बांग्लादेश ने भारत को जीतने के लिए 154 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 35.5 ओवरों में 113 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश ने पहली बार वूमेन्स वनडे में भारत को पराजित किया है. इस जीत के चलते बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.
भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा. भारत की ओर से सात बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा टच किया, लेकिन कोई भी उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाईं. दीप्ति शर्मा ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. बांग्लादेश की मध्यम गति की गेंदबाज मारूफा अख्तर ने सात ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके और लेग स्पिनर राबिया खान ने 7.5 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए.
Bangladesh win the 1st ODI.#TeamIndia will look to bounce back in the next game. Scorecard - https://t.co/qnZ6yqtRxy… #BANvIND pic.twitter.com/DT38pOwVBM
भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (11 रन) इस बार भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही और आउट होने वाली पहली खिलाड़ी रहीं. शीर्ष क्रम की बल्लेबाज प्रिया पूनिया 2021 के बाद पहली बार भारतीय टीम में वापसी कर रही थीं, लेकिन वह 27 गेंद खेलकर 10 रन ही बना सकीं और 30 रन के स्कोर पर आउट होने वाली टीम की दूसरी खिलाड़ी रहीं. स्कोर में सात रन ही जुड़े थे कि कप्तान हरमनप्रीत कौर (05 रन) नाहिदा अख्तर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गईं.
विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (15 रन) को राबिया ने अपना पहला शिकार बनाया, इसके चलते स्कोर चार विकेट पर 44 रन हो गया. मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी जेमिमा रोड्रिग्स (10 रन) के कंधों पर थीं, लेकिन उनकी खराब फॉर्म जारी रही और वह राबिया की दूसरी शिकार बनीं. फिर अमनजोत (15 रन) ने दीप्ति का साथ निभाने का पूरा प्रयास किया, पर मरूफा अख्तर ने 30 रन की साझेदारी तोड़कर टीम इंडिया की उम्मीदें तोड़ दीं. लगातार विकेट गिरते रहे और अनुषा बारेड्डी के रन आउट होते ही बांग्लादेश महिला टीम जश्न में डूब गई.

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











