
Ind Vs Zim: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने किया टीम का ऐलान, बदल गया कप्तान
AajTak
टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत की तरह जिम्बाब्वे भी अपने नियमित कप्तान के बिना मैदान में होगी. इस सीरीज़ की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है, जिसमें तीन वनडे मैच खेले जाने हैं.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से शुरू हो रही वनडे सीरीज़ में अब कुछ ही दिन बचे हैं. भारत के बाद अब जिम्बाब्वे ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जिम्बाब्वे को भी इस सीरीज़ के लिए अपना कप्तान बदलना पड़ा है और अब रेगिस चकाब्वा को कमान सौंपी गई है.
तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे ने 17 सदस्यों की टीम का ऐलान किया है. तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. तीन मैच 18, 20 और 22 अगस्त को होंगे.
जिम्बाब्वे क्रिकेट की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की अनुपस्थिति में चकाब्वा टीम की अगुवाई करेंगे. इर्विन चोटिल होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.’
Zimbabwe name squad for ODI series against India Details 👇https://t.co/cDteJIV5AZ pic.twitter.com/5tm3ecV9e2
जिम्बाब्वे को ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतरा और वेलिंगटन मसाकाद्जा के बिना भी खेलना पड़ेगा. ये तीनों खिलाड़ी भी चोट से उबर रहे हैं. सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद एक बजे शुरू होंगे.
जिम्बाब्वे की टीम इस प्रकार है- रयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











