
IND vs WI Series: 'राहुल द्रविड़ की सोच नहीं चाहिए', दीपक हुड्डा को बाहर बैठाने पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत
AajTak
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 68 रनों से करारी शिकस्त दी. जीत के हीरो दिनेश कार्तिक रहे. इस मैच में दीपक हुड्डा को बाहर बैठाकर श्रेयस अय्यर को मौका दिया था. मैच में अय्यर 4 गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके और शून्य पर आउट हुए...
IND vs WI Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में जीत से आगाज किया है. पहले ही मैच में टीम इंडिया ने विंडीज को 68 रनों से करारी शिकस्त दी. 19 गेंदों पर 2 छक्के के साथ 4 चौके की मदद से 41 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
जीत के बाद भी पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत बेहद नाराज नजर आए. उनकी नाराजगी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से थी, जिन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को बाहर बैठाया. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में मौका दिया था.
'टी20 में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर्स ही बेहतर'
पूर्व भारतीय सेलेक्टर श्रीकांत और पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ब्रॉडकास्टर फैन कोड से बात कर रहे थे. इसी दौरान श्रीकांत ने कहा, 'हुड्डा कहां है? वह टी20 के साथ वनडे में भी शानदार प्लेयर है. वह ऐसा प्लेयर है, जिसे वहां (टीम में) होना चाहिए. टी20 क्रिकेट में आपको यह समझने की जरूरत है कि इसमें आपको ऑलराउंडर्स चाहिए होते हैं. बैटिंग या बॉलिंग, ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर्स हों, वही आपके लिए ठीक है.'
ओझा के जवाब पर भड़के श्रीकांत
इस पर ओझा ने कहा, 'राहुल भाई का मानना है कि यदि कोई प्लेयर पहले आपके लिए परफॉर्म करता है, तो उसका सपोर्ट करें. उसके बाद दूसरे ऑप्शन पर जाएं.' यहां श्रीकांत ने ओझा को टोकते हुए कहा, 'राहुल द्रविड़ की सोच हमको नहीं चाहिए. आपकी सोच चाहिए अभी चाहिए. अभी दो.'

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











