
IND vs WI, ODI Series: रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया का मिशन विंडीज़, किंग कोहली भी एक्शन में
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया की नजरें विंडीज के खिलाफ सीरीज पर टिक गई हैं.इसी कड़ी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अपना पहला व्यापक अभ्यास सत्र पूरा किया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया की नजरें विंडीज के खिलाफ सीरीज पर टिक गई हैं.इसी कड़ी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को अपना पहला व्यापक अभ्यास सत्र पूरा किया. गुरुवार को भी टीम ने हल्की प्रैक्टिस की थी, जहां खिलाड़ियों के साथ ट्रेनर भी थे.
शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को छोड़कर शुक्रवार को सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोविड-19 जांच में निगेटिव आने के बाद अभ्यास सत्र में मौजूद थे. खिलाड़ियों ने दूधिया रोशनी में अभ्यास किया और यह एक पूर्ण सत्र था. समझा जाता है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को खिलाड़ियों से मिलवाया.
विराट कोहली, ऋषभ पंत और अन्य खिलाड़ियों ने नेट पर बल्लेबाजी की, जबकि एकदिवसीय टीम में वापसी कर रहे कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने गेंदबाजी की. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हरफनमौला शार्दुल ठाकुर ने भी नेट में बॉलिंग का जमकर अभ्यास किया.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











