
IND vs SL Test: डे-नाइट टेस्ट से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, फॉर्म में चल रहा ये प्लेयर 'अनफिट'
AajTak
श्रीलंकाई टीम को भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेलना है. इस अहम मुकाबले से पहले ही श्रीलंकन टीम को एक बड़ा झटका लगा है...
India vs Sri Lanka Day-Night Test: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा. इस अहम मुकाबले से पहले ही श्रीलंकाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो शानदार फॉर्म में चल रहे बैटर पथुम निसांका इस पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
निसांका की पुरानी चोट उभर आई है. उन्हें बैक पेन है. यही वजह है कि वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि अभी मेडिकल टीम निसांका की जांच कर रही है. उन्हें निगरानी में रखा गया है. फिलहाल उनके बाहर होने को लेकर कुछ नहीं कह सकते.
मोहाली टेस्ट में नाबाद 61 रन बनाए थे
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि पथुम की पिछली चोटों में से कुछ उभर आई हैं. उन्हें बैक पेन की शिकायत है. उसकी मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट में पथुम के खेलने की संभावना नहीं है. बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 61 रन बनाए थे. हालांकि दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे.
कौन लेगा निसांका की जगह?
यदि पथुम निसांका दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह लेने के लिए श्रीलंकाई स्क्वॉड में सिर्फ दो ही बैटर मौजूदा हैं. एक दिनेश चांडीमल और दूसरे कुशल मेंडिस हैं. यह दोनों ही टेस्ट फॉर्मेट के लिए अपनी बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं. साथ ही अपनी बल्लेबाजी से हाल ही में कोई मैच विनिंग पारी भी नहीं खेली है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











