
IND vs SL Test: डे-नाइट टेस्ट से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, फॉर्म में चल रहा ये प्लेयर 'अनफिट'
AajTak
श्रीलंकाई टीम को भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेलना है. इस अहम मुकाबले से पहले ही श्रीलंकन टीम को एक बड़ा झटका लगा है...
India vs Sri Lanka Day-Night Test: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा. इस अहम मुकाबले से पहले ही श्रीलंकाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो शानदार फॉर्म में चल रहे बैटर पथुम निसांका इस पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
निसांका की पुरानी चोट उभर आई है. उन्हें बैक पेन है. यही वजह है कि वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि अभी मेडिकल टीम निसांका की जांच कर रही है. उन्हें निगरानी में रखा गया है. फिलहाल उनके बाहर होने को लेकर कुछ नहीं कह सकते.
मोहाली टेस्ट में नाबाद 61 रन बनाए थे
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि पथुम की पिछली चोटों में से कुछ उभर आई हैं. उन्हें बैक पेन की शिकायत है. उसकी मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट में पथुम के खेलने की संभावना नहीं है. बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 61 रन बनाए थे. हालांकि दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे.
कौन लेगा निसांका की जगह?
यदि पथुम निसांका दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह लेने के लिए श्रीलंकाई स्क्वॉड में सिर्फ दो ही बैटर मौजूदा हैं. एक दिनेश चांडीमल और दूसरे कुशल मेंडिस हैं. यह दोनों ही टेस्ट फॉर्मेट के लिए अपनी बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं. साथ ही अपनी बल्लेबाजी से हाल ही में कोई मैच विनिंग पारी भी नहीं खेली है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











