
IND vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ छा गई हार्दिक की 'न्यू टीम इंडिया', ये पांच सितारे रहे सीरीज के हीरो
AajTak
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही. श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज जीत काफी मायने रखती है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला और उन्होंने दमदार प्रदर्शन करके अपने इरादे जता दिए. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने शानदार खेल दिखाया...
हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली. राजकोट में शनिवार को खेले गए सीरीज के तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने 91 रनों से जीत हासिल की. गौरतलब है कि टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 2 रनों से जीता था, वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने 16रनों से बाजी मारी. लेकिन सीरीज का तीसरा मुकाबला एकतरफा रहा.
टीम इंडिया के लिए यह टी20 सीरीज जीत काफी मायने रखती है. इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर प्लेयर्स शामिल नहीं थे. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके यह बता दिया कि टीम इंडिया का भविष्य सुरक्षित हाथों में हैं. आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया...
क्लिक करें- हार्दिक पंड्या की कप्तानी में सीरीज जीता भारत, श्रीलंका को ऐसे रौंदा
1. अक्षर पटेल: बाएं हाथ के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा की कमी नहीं खलने दी है. तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में अक्षर पटेल ने 117 रन बनाए और 3 विकेट झटके. दूसरे टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल ने जो धमाकेदार बैटिंग की, वह फैन्स के जेहन में काफी दिनों तक रहेगी. ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
For his all-round brilliance in the #INDvSL T20I series, @akshar2026 becomes the Player of the Series 👏👏#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/x3lsTm51Ti
2. सूर्यकुमार यादव: दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म इस सीरीज में भी जारी रहा. सूर्या ने तीन मैचों में 85 की औसत और 175.2 5 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला. देखा जाए तो सूर्या ने इस सीरीज में 12 छ्क्के और 11 चौके लगाए और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











