
IND vs SL Series: श्रीलंका के खिलाफ इस धांसू बल्लेबाज का कमबैक! सहवाग से होती है तुलना
AajTak
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार (27 दिसंबर) को किया जा सकता है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है. वहीं टी20 टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है. पृथ्वी शॉ का नाम भी इसमें शामिल है.
टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ अगले साल जनवरी में तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली निलंबित चयन समिति ही 27 दिसंबर (मंगलवार) को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में सीनियर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाल सकते हैं.
पृथ्वी शॉ की हो सकती है वापसी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन युवा बल्लेबाजों को मौका देना चाहेगा जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. खासतौर पर युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिल सकती है. पृथ्वी शॉ ओपनिंग में एक आदर्श विकल्प साबित हो सकते हैं.
क्लिक करें- पाकिस्तान क्रिकेट में क्यों नहीं थम रहा बवाल?
टी20 क्रिकेट तेजी से बदल रहा है, ऐसे में मेन इन ब्लू को एक ऐसे सलामी बल्लेबाज की आवश्यकता है जो शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी हो जाए. पृथ्वी शॉ इस कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरते हैं. पृथ्वी शॉ वह प्लेयर है जो सेट होने में ज्यादा समय नहीं लेते हैं. पृथ्वी शॉ का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 147.45 का रहा है जो उनकी आक्रामक शैली को बयां करता है. पृथ्वी के बैटिंग शैली की वीरेंद्र सहवाग से भी तुलना होती है.
साल 2021 में खेला था इकलौता टी20 मैच

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












