
IND vs SL Record, World Cup 2023: श्रेयस अय्यर के 6 छक्के, मोहम्मद शमी का धांसू 'पंजा'... भारत-श्रीलंका मैच में बने ये 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसके हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने 5 विकेट लेकर कई धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इसी तरह मैच में 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में....
IND vs SL Record, World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच भारतीय टीम ने 302 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया. साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम भी बन गई है. इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके.
इस दमदार प्रदर्शन के बदौलत शमी ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड भी शमी ने अपने नाम कर लिया है. साथ ही वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय भी बन गए हैं.
इसके अलावा मैच में भारतीय टीम ने भी श्रीलंका को 358 रनों का टारगेट देकर 55 के स्कोर पर समेट दिया. इससे भी क्रिकेट इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं. दूसरी ओर मैच में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके जमाए. इस पारी के बदौलत भी श्रेयस ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. इसी तरह मैच में 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में....
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शमी
7 बार - मोहम्मद शमी 6 बार - मिचेल स्टार्क 5 बार - इमरान ताहिर
श्रीलंका ने बनाया वनडे में अपना तीसरा छोटा स्कोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










