
IND Vs SL Playing 11: अश्विन की टीम में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मैच में ये है भारत की प्लेइंग-11
AajTak
एशिया कप-2022 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं. श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीता है और टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया है. भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है.
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का अहम मुकाबला खेला जा रहा है. फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को यहां पर जीत जरूरी है, वरना उसका आगे का सफर मुश्किल हो सकता है. टीम इंडिया इस मैच में पहले बैटिंग कर रही है, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है.
टीम इंडिया ने इस मैच में एक बदलाव किया है, रवि बिश्नोई को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है. जबकि रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है. दुबई की यह पिच स्पिन के लिए मददगार बताई जा रही है, ऐसे में यह फैसला टीम मैनेजमेंट ने लिया है.
भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पाथुम निशांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका, दनुष्का गुनाथिलिका, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महीष तिक्षाणा, ए. फर्नाडो, दिलशान मधुशंका
आपको बता दें कि श्रीलंका सुपर-4 में अपना पहला मैच जीत कर आ रही है, जबकि भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के हाथों गंवा दिया था. टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में अब उसकी नज़र यहां पर बड़ी जीत दर्ज करने पर होगी, ताकि वह फाइनल की रेस में बनी रहे.
अभी ऐसी दिखती प्वाइंट टेबल • श्रीलंका- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.589 • पाकिस्तान- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.126 • भारत- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट, -0.126 • अफगानिस्तान- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट, -0.589

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











