
Ind Vs Sl Asia Cup 2022: फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? श्रीलंका को हराने पर भी पक्की नहीं जगह!
AajTak
भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को मुकाबला होना है, टीम इंडिया को अगर फाइनल की रेस में बने रहना है तो यह मैच जीतना ही होगा. टीम इंडिया के सामने हालांकि फाइनल की राह तब भी आसान नहीं होगी. ऐसे में क्या-क्या समीकरण बन रहे हैं, जानिए...
Asia Cup Final: एशिया कप 2022 में भारत का मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका से है. टीम इंडिया को अगर फाइनल की रेस में बने रहना है, तो यहां उसे जीत हासिल करनी होगी. टीम इंडिया सुपर-4 स्टेज में अपना पहला मुकाबला हार चुकी है, ऐसे में उसके लिए जीत दर्ज करना काफी ज़रूरी है. लेकिन सुपर-4 स्टेज में अभी कई तरह के समीकरण ऐसे बन रहे हैं, जहां भारत की जगह भी बिल्कुल पक्की नहीं कही जा सकती है. फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? सुपर-4 स्टेज में हर टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं, टीम इंडिया का अभी तक एक मैच हुआ है जिसमें उसे पाकिस्तान से पांच विकेट से हार मिली है. भारत को अभी श्रीलंका (6 सितंबर) और अफगानिस्तान (8 सितंबर) से मुकाबला करना है. प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया अभी 3 नंबर पर है, फाइनल में पहुंचने के लिए किस तरह के रास्ते हैं, जानिए... श्रीलंका और अफगानिस्तान को मात देने पर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा. ऐसे में उसके चार प्वाइंट होंगे, अगर नेट-रनरेट बेहतर हुआ तो बिना किसी दिक्कत के फाइनल में जगह पक्की हो सकती है. क्या फंस सकता है फाइनल में पहुंचने का टिकट? - भारत अगर श्रीलंका-अफगानिस्तान दोनों को हराता है, तो उसके 4 प्वाइंट होंगे. ऐसे में फाइनल में पहुंचने की संभावना प्रबल है. - श्रीलंका अगर पाकिस्तान को हरा देता है, तब मामला फंस सकता है. क्योंकि उस वक्त पर नेट-रनरेट काम करेगा और यहां श्रीलंका का नेट-रनरेट अभी काफी बेहतर है. - यानी अफगानिस्तान-श्रीलंका को मात देने के साथ-साथ भारत को अपने नेट-रनरेट पर फोकस करना होगा, साथ ही यह भी सोचना होगा कि अन्य कोई टीम अपने मुकाबले ना जीत पाए. - पाकिस्तान के दो मैच बाकी हैं, जो श्रीलंका-अफगानिस्तान से होंगे. ऐसे में अगर वह दोनों मैच जीतती है, तो फाइनल में होगी. भारत भी दोनों टीमों को हरा देता है, तो भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच होना तय है. - श्रीलंका अगर भारत को मंगलवार को होने वाले मैच में हरा देता है, तब टीम इंडिया का पत्ता फाइनल से पूरी तरह कट सकता है. अभी ऐसी दिखती प्वाइंट टेबल • श्रीलंका- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.589 • पाकिस्तान- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.126 • भारत- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट, -0.126 • अफगानिस्तान- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट, -0.589

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












