
Ind Vs Sl Asia Cup 2022: फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? श्रीलंका को हराने पर भी पक्की नहीं जगह!
AajTak
भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को मुकाबला होना है, टीम इंडिया को अगर फाइनल की रेस में बने रहना है तो यह मैच जीतना ही होगा. टीम इंडिया के सामने हालांकि फाइनल की राह तब भी आसान नहीं होगी. ऐसे में क्या-क्या समीकरण बन रहे हैं, जानिए...
Asia Cup Final: एशिया कप 2022 में भारत का मुकाबला मंगलवार को श्रीलंका से है. टीम इंडिया को अगर फाइनल की रेस में बने रहना है, तो यहां उसे जीत हासिल करनी होगी. टीम इंडिया सुपर-4 स्टेज में अपना पहला मुकाबला हार चुकी है, ऐसे में उसके लिए जीत दर्ज करना काफी ज़रूरी है. लेकिन सुपर-4 स्टेज में अभी कई तरह के समीकरण ऐसे बन रहे हैं, जहां भारत की जगह भी बिल्कुल पक्की नहीं कही जा सकती है. फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? सुपर-4 स्टेज में हर टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं, टीम इंडिया का अभी तक एक मैच हुआ है जिसमें उसे पाकिस्तान से पांच विकेट से हार मिली है. भारत को अभी श्रीलंका (6 सितंबर) और अफगानिस्तान (8 सितंबर) से मुकाबला करना है. प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया अभी 3 नंबर पर है, फाइनल में पहुंचने के लिए किस तरह के रास्ते हैं, जानिए... श्रीलंका और अफगानिस्तान को मात देने पर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा. ऐसे में उसके चार प्वाइंट होंगे, अगर नेट-रनरेट बेहतर हुआ तो बिना किसी दिक्कत के फाइनल में जगह पक्की हो सकती है. क्या फंस सकता है फाइनल में पहुंचने का टिकट? - भारत अगर श्रीलंका-अफगानिस्तान दोनों को हराता है, तो उसके 4 प्वाइंट होंगे. ऐसे में फाइनल में पहुंचने की संभावना प्रबल है. - श्रीलंका अगर पाकिस्तान को हरा देता है, तब मामला फंस सकता है. क्योंकि उस वक्त पर नेट-रनरेट काम करेगा और यहां श्रीलंका का नेट-रनरेट अभी काफी बेहतर है. - यानी अफगानिस्तान-श्रीलंका को मात देने के साथ-साथ भारत को अपने नेट-रनरेट पर फोकस करना होगा, साथ ही यह भी सोचना होगा कि अन्य कोई टीम अपने मुकाबले ना जीत पाए. - पाकिस्तान के दो मैच बाकी हैं, जो श्रीलंका-अफगानिस्तान से होंगे. ऐसे में अगर वह दोनों मैच जीतती है, तो फाइनल में होगी. भारत भी दोनों टीमों को हरा देता है, तो भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच होना तय है. - श्रीलंका अगर भारत को मंगलवार को होने वाले मैच में हरा देता है, तब टीम इंडिया का पत्ता फाइनल से पूरी तरह कट सकता है. अभी ऐसी दिखती प्वाइंट टेबल • श्रीलंका- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.589 • पाकिस्तान- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.126 • भारत- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट, -0.126 • अफगानिस्तान- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट, -0.589

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











