
Ind vs SL 1st Test, Virat Kohli: 'ऐसे लगा जैसे मेरा डेब्यू हो', 100वें टेस्ट के बाद विराट का इमोशनल अंदाज
AajTak
विराट कोहली का मानना है कि उन्हें व्यक्तिगत माइलस्टोन तक पहुंचने की कोई परवाह नहीं है. पूर्व भारतीय कप्तान की यह टिप्पणी उनके 100 वें टेस्ट की पहली पारी में 45 रन पर आउट होने के बाद आई है.
विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि जब भी वह बल्लेबाजी करने जाते हैं तो फैन्स को उनसे काफी उम्मीदें होती हैं. लेकिन कोहली का मानना है कि उन्हें व्यक्तिगत माइलस्टोन तक पहुंचने की कोई परवाह नहीं है. पूर्व भारतीय कप्तान की यह टिप्पणी उनके 100 वें टेस्ट की पहली पारी में 45 रन पर आउट होने के बाद आई है.
गौरतलब है कि मोहाली टेस्ट मैच में उतरे ही विराट कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 12वें क्रिकेटर बन गए थे. फैन्स को उम्मीद थी कि विराट कोहली इस उपलब्धि का जश्न बड़ी पारी खेलकर मनाएंगे. कोहली ने शानदार शुरुआत भी की और अपनी ट्रेडमार्क शैली में बल्लेबाजी करते हुए 45 रन के स्कोर पर पहुंच गए थे. तभी बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया.
कोहली अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. एम्बुलडेनिया की गेंद मिडिल और लेग पर पिच करने के बाद ऑफ स्टंप के ऊपरी भाग पर जा लगी. यह कोहली की पारी का निराशाजनक अंत था. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले जब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को एक विशेष कैप भेंट की.

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











