
Ind Vs Sa T20 Match Weather Report: ऋषभ पंत के कप्तानी डेब्यू पर संकट, दिल्ली-NCR का मौसम बदला, हो सकती है बारिश
AajTak
दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है, मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार शाम को बारिश हो सकती है. ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी-20 पर भी संकट आ सकता है.
दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में रहने वाले लोग जो गर्मी से परेशान हैं, उनके लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है. लेकिन गर्मी से मिल रही राहत की ये खबर क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी नहीं है, क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच होने वाला पहला टी-20 मैच दिल्ली में ही होना है.
पांच मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होना है. टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी स्पेशल होने जा रहा है, क्योंकि अगर भारत यहां पर जीत जाता है तो इतिहास रचा जाएगा.
टीम इंडिया (Team India) अभी तक 12 टी-20 मैच लगातार जीत चुकी है, एक जीत के साथ लगातार 13 जीत होगी और यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. इसके अलावा स्पेशल बात ये है कि 24 साल के ऋषभ पंत पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
पंत के घर में हो रहा मैच!
ऋषभ पंत भारत के कप्तान बन रहे हैं और यह मैच भी उनके घर यानी दिल्ली में हो रहा है. ऐसे में ऋषभ पंत चाहेंगे कि उनके लिए यह मौका खास हो लेकिन मौसम विभाग की जो एडवाइज़री है वो इसमें खलल डालती दिख रही है.
मौसम विभाग द्वारा बयान दिया गया है कि नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, रोहतक, पिलानी, अलवर, नागर समेत आसपास के कुछ इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश हो सकती है. 44-45 डिग्री की गर्मी से परेशान चल रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए यह काफी राहत की खबर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












