
IND vs SA Cape Town Test: टीम इंडिया ने अफ्रीका को पटककर रचा टेस्ट मैच में ये इतिहास, जड़ दी अनोखी हैट्रिक, तीसरी बार 2 दिन में जीता मैच
AajTak
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच को दो दिनों के अंदर ही जीत लिया. भारतीय टीम ने पहली बार विदेशी धरती पर दो दिन के अंदर कोई टेस्ट मैच जीता है. हालांकि ये तीसरा मौका रहा, जब भारत ने ऐसी जीत हासिल की.
टीम इंडिया ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर अद्भुत प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में यह पहली जीत रही. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर करा दिया.
भारत ने लगाई ये खास हैट्रिक
देखा जाए तो यह मुकाबला भारतीय टीम ने दो दिनों के अंदर ही जीत लिया. भारतीय टीम ने पहली बार विदेशी धरती पर दो दिन के अंदर कोई टेस्ट मैच जीता है. हालांकि ये तीसरा मौका रहा, जब भारत ने दो दिन के अंदर टेस्ट मैच में जीत हासिल की. इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ दो दिन के अंदर टेस्ट मैच जीते थे. यानी टीम इंडिया ने जीत की खास हैट्रिक पूरी की है.
1⃣-1⃣ A well-fought Test Series between the two teams comes to an end 👏👏#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/pTsYsYoKGt
भारतीय टीम ने सबसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ दो दिनों में जीत हासिल की थी. तब भारत ने 14 और 15 जून 2018 को बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ पारी और 262 रनों से जीत हासिल की थी. वह मुकाबला अफगानिस्तान के टेस्ट इतिहास का पहला मैच रहा था. उस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की थी. मुकाबले में शिखर धवन (107) और मुरली विजय (105) ने शतकीय पारियां खेली थीं.
इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो दिन में टेस्ट जीत हासिल की थी. 24 और 25 फरवरी 2021 को अहमदाबाद में हुए टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया था. उस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे. उस मुकाबले में अंग्रेज बल्लेबाज अक्षर पटेल की फिरकी में पूरी तरह फंस गए. अक्षर ने मुकाबले में 11 विकेट हासिल किए थे.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











