
Ind Vs Sa, Ajinkya Rahane: ‘Watch The Ball’, दांव पर करियर, बल्लेबाजी करते वक्त बस एक मंत्र बोलते रहे रहाणे
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. दिन का खेल खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे भी अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे.
Ind Vs Sa, Ajinkya Rahane: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत हुई. पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया, केएल राहुल ने शानदार शतक भी जड़ा. लेकिन इससे इतर खास बात ये भी रही कि खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे भी कुछ रंग में दिखाई दिए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे, इसमें वह 8 चौके लगा चुके थे. यानी 40 में से 32 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही आ रहे थे. खास बात ये रही कि जब अजिंक्य रहाणे बैटिंग कर रहे थे, तब वह बार-बार कुछ बोल रहे थे और अपना ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे थे. अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करते वक्त बार-बार ‘Watch The Ball, Watch The Ball’ बोल रहे थे और खुद का ध्यान बॉल की तरफ केंद्रित कर रहे थे. साउथ अफ्रीका की पिचों पर बॉल तेज भी आती है और स्विंग भी करती है, ऐसे में किसी बल्लेबाज के लिए वहां पर खेलना आसान नहीं होता है. Ajinkya Rahane constantly saying to himself .."watch the ball" He did see the ball perfectly here 🔥#INDvsSA #INDvSA #SAvsIND #SAvIND #CricketTwitter pic.twitter.com/ryfaFbCiaP Rahane reminding himself to watch the ball as the bowler runs up makes me realise how cruel cricket can be for such experienced guy pic.twitter.com/3HKhVgMMFc

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











