
IND VS SA 1st Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़े विराट कोहली, रोहित संग जमकर की प्रैक्टिस
AajTak
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए सेंचुरियन पहुंच चुके हैं. कोहली ने रविवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में जमकर अभ्यास किया. कप्तान रोहित शर्मा ने भी नेट्स में पसीना बहाया.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर (मंगलवार) से सेंचुरियन में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम जमकर अभ्यास कर रही है. रविवार (24 दिसंबर) को सुपर स्पोर्ट पार्क में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने लगभग तीन घंटे तक प्रैक्टिस किया.
कोहली ने जमकर किया अभ्यास
प्रैक्टिस सेशन में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी भाग लिया, जो फैमिली इमरजेंसी के चलते कुछ दिनों के ब्रेक पर चले गए थे. किंग कोहली के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा ने भी अभ्यास किया. विराट और रोहित ने अलग अलग नेट्स पर अभ्यास किया. साथ ही एक घंटे से ज्यादा समय तक थ्रोडाउन का सामना भी किया.
#TeamIndia members are here at the SuperSport Park, as they gear up for the 1st Test against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/NEKEpSqL7s
रोहित और यशस्वी जायसवाल सबसे पहले नेट्स पर पहुंचे. उन्होंने बारी-बारी से जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर की गेंदों का सामना किया. रोहित ने अश्विन की गेंद को स्वीप शॉट्स खेले. इसी दौरान कोहली भी आ गए और उन्होंने कोच द्रविड़ से थेाड़ी बातचीत की. कोहली-रोहित को साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से आराम दिया गया था.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की प्रैक्टिस सेशन पर पैनी नजरें गड़ी थीं. केएल राहुल ने प्रैक्टिस सेशन में विकेटकीपिंग की. राहुल की विकेटकीपिंग के दौरान स्लिप में युवा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल मौजूद थे. मुकेश कुमार ने भी नेट पर जमकर गेंदबाजी की, हालांकि उनकी रफ्तार प्रसिद्ध कृष्णा से थोड़ी कम है। प्रसिद्ध की गेंदों से हालांकि ज्यादातर बल्लेबाजों को परेशानी नहीं हुई.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










