
Ind Vs Sa 1st T20 Match: आवेश खान की बॉल पर टूट गया डुसेन का बल्ला... फिर नए बैट से 'बरसाई आग'
AajTak
पहले टी20 मैच तेज गेंदाबाज आवेश खान की गेंद पर डुसेन के बैट दो टुकड़े हो गए. बाद में डुसेन का बैट बदलना टीम इंडिया को काफी भारी पड़ गया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 212 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक वक्त साउथ अफ्रीका की टीम तीन विकेट खोकर मुश्किल में दिखाई दे रही थी. लेकिन इसके बाद डेविड मिलर और रस्सी वेन डर डुसेन ने तूफानी बैटिंग कर भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
बैट बदलना टीम इंडिया को पड़ा भारी
इस मुकाबले के दौरान रस्सी वेन डर डुसेन के साथ एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला और उनके बैट के दो टुकड़े हो गए. यह पूरा वाकया पारी के 14वें ओवर में हुआ. आवेश खान द्वारा फेंके गए उस ओवर की तीसरी गेंद पर रस्सी वेन डर डुसेन ने मिडऑफ की तरफ खेलना चाहा, लेकिन इस प्रयास में उनके बल्ले में दरार आ गई और उसके दो टुकड़े हो गए.
इसके चलते डुसेन को नया बैट मंगवाना पड़ा. जब रस्सी वेन डर डुसेन के साथ यह वाकया हुआ, उस समय तक वह 26 गेंदों पर महज 22 रन बना पाए थे. लेकिन बैट बदलने के बाद वेन डर डुसेन ने आक्रामक रुख अपना लिया और उन्होंने टीम को मैच जिताकर ही दम लिया.
ईशान का अर्धशतक बेकार
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे. ओपनर ईशान किशन ने 48 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 36 और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज और एनरिक नोर्किया ने एक-एक विकेट चटकाए.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










