
IND vs SA: 'वे कुछ भी नहीं जीतते...', करारी हार के बाद माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर कसा तंज
AajTak
सेंचुरियन टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का रिएक्शन सामने आया है. वॉन ने भारतीय टीम को को खेल जगत की अंडर अचीवर टीमों में से एक बताया.
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारतीय टीम का अफ्रीकी धरती पर एकबार फिर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. अब भारतीय टीम की कोशिश केपटाउन टेस्ट मैच को ड्रॉ करके सीरीज में बराबरी करने की होगी. केपटाउन टेस्ट मैच तीन जनवरी से खेला जाना है.
माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर साधा निशाना
करारी हार के बाद क्रिकेट विशेषज्ञ भारतीय टीम की खामियां गिना रहे हैं. अब इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी नाम जुड़ गया. वॉन ने टीम इंडिया पर तंज कसते हुए कहा कि वे कुछ भी नहीं जीतते. वॉन ने भारत को खेल जगत की अंडर अचीवर टीमों में से एक बताया.
That's that from the Test at Centurion. South Africa win by an innings and 32 runs, lead the series 1-0. Scorecard - https://t.co/032B8Fmvt4 #SAvIND pic.twitter.com/Sd7hJSxqGK
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे वॉन ने बताया, 'भारतीय टीम ने हालिया दिनों में बहुत कुछ नहीं जीता है. मुझे लगता है कि भारत ऐसी टीम है जिसने पिछले कुछ समय में बहुत कम उपलब्धि हासिल की है. वे कुछ भी नहीं जीतते, आखिरी बार कब उन्होंने कुछ बड़ा अचीव किया था? उन्होंने यहां (ऑस्ट्रेलिया) दो बार जीत हासिल की, जो शानदार थी. लेकिन पिछले कुछ विश्व कप में वो कहीं नहीं रहे.'
49 वर्षीय वॉन कहते हैं, 'फिर आप साउथ अफ्रीका जाते हैं, एक टीम जो टेस्ट मैचों के लिए शानदार मानी जाती है और इस तरह का प्रदर्शन करती है, देखिए, वे एक अच्छी टीम हैं और उनके पास काफी प्रतिभा है. फिर भी मुझे लगता है कि टैलेंट और रिसोर्स के बावजूद वे कुछ भी नहीं जीत पाएंगे.'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










